शिव-भाव से देश व समाज शुभ बने
महाशिवरात्रि / 11 मार्च 2021 शिव-भाव से देश व समाज शुभ बने फादर डॉ. एम. डी. थॉमस निदेशक, इंस्टिट्यूट ऑफ हार्मनि एण्ड पीस स्टडीज़, नयी दिल्ली ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस रात्रि को लेकर कई मान्यताएँ होती हैं, जैसे शिव ने नृत्य किया था, शिव की पार्वती से शादी हुई थी, शिव ने खुद ज़हर पीकर दुनिया को बरबाद होने से बचाया था, आदि। हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने में शिवरात्रि होती है। इसलिए सालाना शिवरात्रि को ‘महाशिवरात्रि’ कहते हैं। शिव दर्शन की परंपरा भारत की मुख्य धार्मिक परंपराओं में गिनी जाती है। कहा जाता है कि शिव परंपरा वेद की, वेद के पहले की और वेद के बाहर की कई परंपराओं का मिला-जुला रूप है। शिव की कल्पना की सबसे मज़बूत जड़ें जनजातीय परंपराओं में मिलती हैं। पर्वतीय आवास, पार्वति, आदि बातें इसी हकीकत को साबित करती हैं। परंपरा के अनुसार शिव ‘कैलाश पर्वत’ पर निवास करता है, जो कि इस समय चीन में है। कैलाश पर्वत वैदिक...