हजरत मुहम्मद की प्रेरणा से समाज बेहतर बने
ईद-ए-मिलाद / 30 अक्टूबर
2020
हजरत मुहम्मद की प्रेरणा से समाज बेहतर बने
फादर डॉ. एम.
डी. थॉमस
निदेशक, इंस्टिट्यूट
ऑफ हार्मनि एण्ड पीस स्टडीज़, नयी दिल्ली
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
30 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद मनाया जा रहा है। मिलाद का मतलब पैदा होने से है और यह इस्लाम के पैगंबर हज़रत मुहम्मद के पैदा होने का दिन है।
पैगंबर होने के नाते हज़रत मुहम्मद अपनी ईमान में बेहद पक्के थे और खुदा की नज़र में पूरी तरह से खरे उतरे थे। आपकी नसीहत है कि हर मुसलमान अपनी ज़िंदगी में खुदा को तरज़ीह दे।
मैं समझता हूँ, यह बात हर इन्सान के लिए भी मतलब का है। हर शख्स, हर इकाई, हर समुदाय और हर मुल्क अपनी-अपनी हद में रहे, इसके लिए यह जज़्बात बहुत ज़रूरी है।
साथ ही, कुरान शरीफ की एक आयत है, जिसके मुताबिक अल्लाह ने इन्सान को अलग-अलग बनाया है, इसलिए कि वह एक दूसरे को जाने, समझे और आपस में रिश्ता बनाये।
इसलिए इन्सान के लिए दरकार है कि वह इन्सान-इन्सान में, मर्द व औरत में तथा समुदाय व समुदाय में बराबरी और प्यार-मुहब्बत की भावना रखकर अमन और चैन से जिये।
ज़रूरत इस बात की है कि इन्सान खुदा की तरफ अपनी ईमान को मज़बुत कर नेक और पाक बने। साथ ही, इन्सान आपस में साझेदारी की भावना कायम कर मिल-जुल कर रहने की तहज़ीब को तामीर करे।
हज़रत मुहम्मद की पैदाईश के इस पुनीत मौके पर देश-विदेश के हर मुसलमान को नये सिरे से अपने पैगबर के नक्शा-ए-कदम पर चलने का संकल्प कर लेना होगा। साथ ही, भारत और समाज के हर इन्सान को हज़रत मुहम्मद से प्रेरणा लेनी होगी। बस, यही इस दिन की सार्थकता है।
अस्सलामु
आलैकुम।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लेखक इंस्टिट्यूट ऑफ हार्मनि एण्ड पीस स्टडीज़, नयी दिल्ली, के संस्थापक निदेशक हैं। आप कुछ 40 वर्षों से सर्व धर्म सरोकार, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समन्वय को बढ़ाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। आप किताब, लेख, व्याख्यान, वीडियो संदेश, संगोष्ठी, सामाजिक चर्चा, आदि के ज़रिये उपर्युक्त मिशन में लगे हैं।
निम्नलिखित माध्यमों के द्वारा आप को देखा-सुना और आप से संपर्क किया जा सकता है। वेबसाइट: ‘www.mdthomas.in’ (p), ‘https://mdthomas.academia.edu’ (p), ‘https://drmdthomas.blogspot.com’ (p) and ‘www.ihpsindia.org’ (o); सामाजिक माध्यम: ‘https://www.youtube.com/InstituteofHarmonyandPeaceStudies’ (o), ‘https://twitter.com/mdthomas53’ (p), ‘https://www.facebook.com/mdthomas53’ (p); ईमेल: ‘mdthomas53@gmail.com’ (p) और दूरभाष: 9810535378 (p).
Comments
Post a Comment