विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत दिलाये

 

विजयादशमी / 25 अक्टूबर 2020

विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत दिलाये

फादर डॉ. एम. डी. थॉमस 

निदेशक, इन्स्टिट्यूट ऑफ हार्मनि एण्ड पीस स्टडीज़, नयी दिल्ली

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

25 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है। विजयादशमी विजय का दसवाँ दिन है। दसवाँ दिन तब आता है जब शक्ति की नौ दिनी साधना पूरी हो जाती है।

नौ दिन पूर्णता का प्रतीक है। पूर्णता का मतलब है समग्र, सम्यक और संपूर्ण साधना। ऐसी साधना करने से इंसान के दिल, दिमाग, आत्मा और शरीर में ईश्वर की शक्ति आकर समा जाती है और इंसान सहज भाव में नेकी की दिशा में चलने लगता है। विजयादशमी का बस यही भाव है।

साथ ही, विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत है, झूठ पर सच्चाई की जीत है, नफरत पर प्यार की जीत है, छुआछूत, अपना-पराया आदि भावों पर बराबरी की भावना की जीत है, तानाशाही पर संयम की जीत है, और अनुशासनहीनता पर अनुशासन की जीत है।

इस प्रकार, विजयादशमी इंसान को अच्छा इंसान बनने के लिये और अपने देश और समाज को बेहतर और बेहतरीन करने के लिये मदद करती है।

विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत​ दिलाये तथा सांप्रदायिक सदभाव, सर्वधर्म सरोकार और समाजिक सौहार्द को बढ़ाने के लिये काम आये, यही उसकी सार्थकता है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

लेखक इंस्टिट्यूट ऑफ हार्मनि एण्ड पीस स्टडीज़, नयी दिल्ली, के संस्थापक निदेशक हैं। आप कुछ 40 वर्षों से सर्व धर्म सरोकार, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समन्वय को बढ़ाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। आप किताब, लेख, व्याख्यान, वीडियो संदेश, संगोष्ठी, सामाजिक चर्चा, आदि के ज़रिये उपर्युक्त मिशन में लगे हैं।

निम्नलिखित माध्यमों के द्वारा आप को देखा-सुना और आप से संपर्क किया जा सकता है। वेबसाइट: www.mdthomas.in’ (p), ‘https://mdthomas.academia.edu’ (p), ‘https://drmdthomas.blogspot.com’ (p) and ‘www.ihpsindia.org’ (o)सामाजिक माध्यमhttps://www.youtube.com/InstituteofHarmonyandPeaceStudies’ (o), ‘https://twitter.com/mdthomas53’ (p), ‘https://www.facebook.com/mdthomas53’ (p); ईमेल‘mdthomas53@gmail.com’ (p) और दूरभाष9810535378 (p).

 

Comments